logo

विश्व थैलेसीमिया दिवस : आओ मिलकर एक प्रयास करें, रक्तदान करके मासूमों को नया जीवनदान दें थैलेसीमिया दिवस व विश्व रेड

विश्व थैलेसीमिया दिवस : आओ मिलकर एक प्रयास करें, रक्तदान करके मासूमों को नया जीवनदान दें

थैलेसीमिया दिवस व विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर पर वंशिका फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर

21रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

जनता तो पूछेगी,भगवत कौशिक। भिवानी - हंसने-खेलने और मस्ती करने की उम्र में जो बच्चा गुमसुम और उदास रहे, उसके चेहरे पर एक मुस्कान देखने के लिए उसके माता-पिता को ब्लड बैंक और अस्पतालों के चक्कर काटने पड़े, सोचिये उन परिजन का क्या हाल होगा। थैलेसीमिया एक ऐसी ही आनुवंशिक बीमारी है। विडंबना यह है कि इसके कारणों का पता लगाकर भी इससे बचा नहीं जा सकता।विश्व थैलेसीमिया दिवस हर साल 8 मई को स्थानीय जनता और नीति निर्माताओं के बीच स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अलावा पीड़ितों के मनोबल को समर्थन देने और मजबूत करने के लिए मनाया जाता है, जो इस घातक बीमारी से वर्षों से जूझ रहे हैं।

वंशिका फाउंडेशन के सौजन्य से आज विश्व थैलसीमिया दिवस व विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में भिवानी के चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल के रक्तकोष में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा उपस्थित रहे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारत मे 3 प्रतिशत थैलसीमिया के मरीज है। यदि माता पिता दोनों थैलसीमिया से ग्रस्त है तो शिशु के जन्म होने पर इसकी संभावना बढ़ जाती है।

थैलसीमिया वंशागत बीमारी है, इस बीमारी से पीड़ित बच्चे का ब्लड नही बनता, उन्हें जीवित रखने के लिए प्रतिमाह ब्लड चढ़वाना पड़ता है, इस बीमारी का उपचार व खर्चा बहुत महंगा है।उन्होंने बताया कि समय पर थैलसीमिया की जांच अवश्य करवाये ,जैसे कि शादी से पहले युवक व युवतियां ,गर्भवती महिला व थैलसीमिया मरीज के सगे सम्बन्धी आदि की जांच जरूरी है, उन्होंने बताया कि थैलसीमिया मरीजो की सभी जांच सरकारी व निजी रक्तकोषो में फ्री है। गर्भवती महिला की भी निशुल्क स्क्रीनिंग टेस्ट फ्री है ,इस अवसर पर वंशिका फाउंडेशन के संस्थापक रक्तवीर मनीष वर्मा ने बताया कि ये रक्तदान शिविर थैलसीमिया मरीजो की सहायता के लिए लगाया गया, इस रक्तदान शिविर में 21रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।इस अवसर पर ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ मोनिका सांगवान ,डॉ बबली ,प्रभारी थैलसीमिया नोडल अधिकारी , डॉ चंद्रशेखर ,लैब टेक्नीशियन मान सिंह, राजबाला, प्रियंका आदि उपस्थित थे।

46
8834 views
  
1 shares